इस मानसून सीजन में आपदा के साथ-साथ हादसों का दौर भी चल रहा है रोज कहीं ना कहीं हादसा होने से कोई ना कोई दुखद समाचार सुनने को आ रही है ऐसा ही दुखद खबर उत्तरकाशी से सुनने में आ रही है। जहां बस संख्या UKO7PA-8585 जिसमें 30 से 35 आदमी सवार थे, गंगोत्री से अउत्तरकाशी की ओर आ रही थी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। जिसमें 6 लोगों की मृत्यु हो गई है। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि रविवार शाम करीब सवा चार बजे गुजरात के तीर्थयात्रियों से भरी बस गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। बस गंगनानी के समीप अनियंत्रित हो गई और खाई की तरफ गिर गई।
शुक्र तो इस बात का है कि बस खाई में गिरते हुए पूर्व में हुए एक ट्रक हादसे के मलबे के ऊपर अटक गई। यदि बस सीधे भागीरथी नदी में गिरती तो हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती थी। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई।जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार अब तक बस हादसे में घायल 27 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भेज दिया गया है जो उनका इलाज चल रहा है।