वृद्ध मां बाप के साथ बदसलूकी के किस्से तो आए दिन सुनते रहते हैं पर भयंकर मारपीट की घटना बहुत कम सुनाई देने को मिलती है ऐसी ही घटना टिहरी के नरेंद्र नगर क्षेत्र के डौर गांव की सामने आई है। गांव की रहने वाली एक वृद्ध महिला के साथ उसके बहू बेटे और पोते ने मारपीट कर घायल कर दिया जिसमें उसका हाथ भी टूट गया है इस शर्मनाक वाकये की सूचना जब महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल को मिली तो उन्होंने अपनी नाराजगी करते हुए एसपी टिहरी को कार्रवाई करने की निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र नगर के डौर गांव की 90 वर्ष से अधिक उम्र की वृद्धा रोशनी देवी के साथ उनके बहू बेटे और पोते ने मारपीट की और वह राजकीय चिकित्सालय में भर्ती है। सूचना मिलने पर कुसुम कंडवाल उनसे मिलने अस्पताल पहुंची और वृद्धा का हाल जाना। बताया जा रहा है कि पीड़ित वृद्धा के तीन बेटे हैं जिनमें से एक बेटे ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की जिससे उनका हाथ टूट गया जिस पर कि प्लास्टर भी चढ़ा हुआ है।
महिला आयोग की अध्यक्ष ने तत्काल एसएसपी टिहरी को दूरभाष पर वार्ता करते हुए मामले में वृद्धा के साथ मारपीट व उनका शोषण करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। आयोग की अध्यक्ष ने आगे कहा कि इस प्रकार की मानसिकता से ग्रसित लोग परिवार की अहमियत को भूल चुकें है। ऐसे लोग जो अपने माता-पिता के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार या उनका शोषण करते है। उनको माफ नहीं किया जाना चाहिए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई देकर दंडित करना चाहिए ताकि औरों को भी सबक मिल सके।