ऋषिकेश। काले की ढाल सर्वहारा नगर में सरदार रणजीत सिंह का एनफील्ड बाइक का शोरूम है। रविवार की दोपहर क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी के खिलाफ निरंतर आवाज उठाने वाले स्थानीय पार्षद एडवोकेट वीरपाल शोरूम में यह शिकायत लेकर गए की यहां आने वाली बाइक सड़क पर पार्क की जाती है, जिससे रास्ता अवरुद्ध होता है। पार्षद के अनुसार जब वह यह शिकायत लेकर शोरूम में गए तो शोरूम मालिक उनके पुत्र और कर्मचारियों ने दबंगई दिखाई। उनके साथ मारपीट की और उन्हें जाति सूचक शब्द कहे। इस मामले में पार्षद के साथ मारपीट की सूचना जब स्थानीय लोगों को मिली तो लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया की मौके पर मौजूद भीड़ ने शोरूम पर पथराव कर दिया। मौके पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई। वहां पहुंची पुलिस ने किसी तरह से बीच बचाव किया। इस घटना के बाद गुस्साए लोग कोतवाली पहुंचे और शोरूम मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। पार्षद ने इस मामले में शोरूम मालिक, उसके पुत्रों और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है, साथ ही मेडिकल भी कराया गया। वहीं दूसरी ओर शोरूम के मालिक रणजीत सिंह और महिला कर्मी की ओर से भी पार्षद व अन्य कुछ लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। शिकायत पत्र में शोरूम मालिक ने पार्षद पर तोड़फोड़ व मारपीट का आरोप लगाया है। इनकी ओर से भी मेडिकल कराया गया है। वरिष्ठ निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों शिकायत पत्र पर पुलिस जांच कर रही है।