देहरादून। भाई-बहनों के प्रेम वह सौहार्द का प्रतीक आज सोमवार 19 अगस्त को देशभर मे धूमधाम से मनाया जाएगा। राखी और मिठाइयों की खरीदारी के चलते बीते रविवार को प्रदेश भर के बाजारों में खासा भीड़-भाड़ रही। भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनों को दोपहर तक का इंतजार करना पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया पड़ा रहा है। भद्रा काल को अशुभ माना गया है। यह आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगा। जिसके बाद दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से रात 9 बजकर 7 मिनट तक राखी बांधने व पहनने का शुभ मुहूर्त रहेगा। यह कुल समय 7 घंटे 37 मिनट का होगा।
क्यों नहीं बांधते भद्राकाल में राखी?
दरअसल, पौराणिक कथाओं के अनुसार भद्रा काल में शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को राखी बांधी थी। जिसके चलते उसका पूरा साम्राज्य उजड़ गया था। इसके बाद से ही इस समय को अशुभ माना गया है। वहीं हिंदू पंचांग में रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के लिए विशेष मुहूर्त बताए गए हैं। जो कि आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से रात्रि 9 बजकर 7 मिनट तक रहेगा।