देहरादून। बीते दिन 6 मार्च को एक ओर जहाँ उत्तराखंड में पीएम मोदी आए तो वहीं दूसरी ओर गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी की अगुवाई में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी को लेकर गैरसैंण में जन आंदोलन हुआ।
इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पार्टी व निर्दलीय पर निशाना साधते हुए कहा कि 2027 का चुनाव आने वाला है ऐसे में सड़क छाप नेताओं द्वारा आंदोलन किया जा रहा है।
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने तल्ख प्रतिक्रिया दी है। गरिमा दसौनी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। भारतीय जनता पार्टी शायद इस बात को समझ नहीं पा रही है या आंकने में गलती कर रही है कि प्रेमचंद अग्रवाल का सदन में दिया गया बयान राजनीतिक मुद्दा नहीं है। यह भावनात्मक मुद्दा है। गरिमा ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल ने जो कुछ भी लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा के अंदर कहा उसने पहाड़ी समुदाय को गहरा आघात पहुंचाया है और उनकी भावनाओं को बहुत चोट पहुंची है । परंतु उसे चोट पर मलहम लगाने की बजाय भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व बार-बार उसे पर नमक घिसने का काम कर रहा है।
बीते कुछ दिनों से प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा में पहाड़ियों के लिए कह गए अब शब्दों के लेकर विरोध झेल रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपनी इस बात के लिए माफी भी मांगी है लेकिन पहाड़ी समाज उनकी बर्खास्त की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत है।
मुद्दे को भुनाते हुए कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग लगातार जारी है।