देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी के संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए प्रदेश प्रवक्ताओं की नई सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल नौ नेताओं को प्रवक्ता के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह कदम आगामी राजनीतिक चुनौतियों और जनता के बीच पार्टी की बात को मजबूती से पहुंचाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
इन नौ नेताओं को मिली प्रवक्ता की जिम्मेदारी
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा जारी की गई सूची में अनुभवी और युवा चेहरों को जगह मिली है। प्रवक्ता बनाए गए नेताओं में विधायक खजानदास और विनोद चमोली जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। इनके अलावा, मथुरा दत्त जोशी, नवीन ठाकुर, गुरविंदर सिंह चंडोक, कुंवर जपेंद्र सिंह, हनी पाठक, कमलेश रमण और विकास भगत को भी प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। इन नेताओं पर अब पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से मीडिया के सामने रखने का जिम्मा होगा।











