लोक सभा चुनाव में कांग्रेस के हरियाणा उम्मीदवारों की सूची में देरी पर प्रतिद्वंदी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता भी सवाल उठाने लगे हैं। शायद इस देरी का मजाक उड़ाते हुए किसी व्यक्ति ने सोमवार को एक फर्जी सूची ही जारी कर दी। टिकटो में देरी करना वैसे तो कांग्रेस की पुरानी पहचान है, परंतु इस बार तो यह हद इसलिए हो गई है कि भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा की उम्मीदवारों की सूची जारी हुए एक महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है।
प्रदेश में भाजपा के सभी उम्मीदवार अपनी लोकसभा क्षेत्रों में सभी विधानसभा में जनता के बीच जाने का काम पूरा कर चुके हैं । उसके उम्मीदवार चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस का मजाक उड़ाने लगे हैं और मूल रूप से कांग्रेसी पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों से सज्जित भाजपा का उम्मीदवार दल यह कहकर तंज कसने लगा है कि कांग्रेस के पास उम्मीदवार ही नहीं है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा टिकटों के इस बंटवारे की आड़ में विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। वह ज्यादा से ज्यादा अपने समर्थक उम्मीदवारों को टिकट दिलाना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि जो उम्मीदवार जिस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगा वह जीते या हारे, चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के समय निर्णायक रहेगा।