पिछले दिनों पंतनगर के थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी द्वारा एक युवती से अश्लील बातचीत करने का ऑडियो वायरल हुआ था,जिसके बाद किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने डीजीपी अभिनव कुमार से थाना प्रभारी की लिखित शिकायत की थी।इस मामले में पीड़ित युवती के बयान लेने के बाद थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया था। इनके बाद उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार को पंतनगर का थाना अध्यक्ष बनाया गया।
मामले की जांच कर रही एसपी निहारिका तोमर द्वारा शिकायतकर्ता के लगाए गए आरोपों के संबंध में जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच के दौरान जांचकर्ता अधिकारी द्वारा एक अंतरिम अख्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रेषित की गई है, जिसमें वर्णित है कि प्रकाश में आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में संदर्भित कॉल रिकॉर्डिंग पीड़िता एवं उसके दर्ज बयानों के अवलोकन करने पर प्रथम दृष्टि यह प्रतीत होता है कि प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पीड़िता से यौन संबंध बनाने की मांग की गई है। संदर्भित कृत्य आईपीसी की धारा 354 ए (1) (2) की हद को पहुंचता है।
वहीं आरोपी दरोगा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पंतनगर में कांग्रेसियोंने प्रदर्शन किया।