देहरादून ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर नो पार्किंग को लेकर कार्यवाही की जाती हैं खासकर स्कूल छूटने का टाइम स्कूल के बाहर खड़े वाहनों को लेकर। जो अभिभावकों द्वारा बच्चों को छुट्टी के समय स्कूल से वापस घर ले जाते समय खड़े किए जाते हैं। ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान शुरू कर दिया है पहले दिन पुलिस ने 15 वाहनों पर कैंप लगाए साथ ही अभिभावकों को कड़ी चेतावनी भी दी।
एसपी ट्रैफिक अक्षय कौंडे ने बताया कि वाहन चालक सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ा कर के यातायात व्यवस्था को प्रभावित करते हैं और पुलिस को यातायात को सुचारू बनाए रखने में सहयोग भी नहीं कर रहे हैं।खासकर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावक अपने वाहनों को नो पार्किंग जोन में 2 मिनट का बहाना बनाकर बेतरतीब ढंग से खड़ा कर देते हैं। इस संबंध में यातायात पुलिस की ओर से बार-बार नोटिस भेजकर यातायात व्यवस्था को सुचारू चलाने के लिए सहयोग मांगा गया था लेकिन अभिभावको की ओर से इस पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई।
ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लगभग सभी मुख्य स्कूलों के बाहर विशेष वाहन यातायात प्लान बनाया था जिसका पालन होने पर पुलिस ने अब कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में कल बुधवार को यातायात पुलिस ने कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, जोसेफ एकेडमी समेत परेड ग्राउंड के आसपास यातायात को प्रभावित करने वाले 15 वाहनों पर कैंप लगा है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रखने को कहा। पुलिस ने अभिभावकों और चालकों को चेतावनी दी कि दोबारा यातायात बाधित करने पर कानून कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि अभिभावकों को पार्किंग उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन समय बचाने के चक्कर में अभिभावक स्कूल के गेट के पास ही वाहन खड़ा कर देते हैं जिससे यातायात प्रभावित होता है।