साइबर ठग ठगी के नित्य नए-नए तरीके ईजाद करते रहते हैं। साइबर ठगों ने अब तीमारदारों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। स्वास्थ परामर्श या इलाज के नाम पर ऑनलाइन एंप्लॉयमेंट देने के बहाने ठगी करके खाते से पैसे उड़ाना शुरू कर दिया है।
जब कोई व्यक्ति ऑनलाइन किसी अस्पताल की वेबसाइट पर डॉक्टर या अस्पताल का फोन नंबर ढूंढता है तो उसमें डॉक्टर के फोन की जगह ठगों का मोबाइल लिंक होता है जिसको क्लिक करते ही आपके बैंक के खाते से जुड़ी सारी जानकारी को ठग प्राप्त करके रकम निकाल लेते हैं।
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि साइबर ठगों ने अस्पताल या चिकित्सक के अपॉइंटमेंट के नाम पर ठगी करने का नया तरीका शुरू कर दिया है। एसटीएफ के पास इस संबंध में कई शिकायतें आई हैं इसके अलावा मैक्सवेल ने भी शिकायत दर्ज कराई है। ठग फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं एसपी अग्रवाल ने आमजन से अपील की है कि वह अधिकृत वेबसाइट पर जाकर ही किसी भी अस्पताल के चिकित्सक का अपॉइंटमेंट लें।
साइबर ठगी से बचने के तरीके
1 किसी भी अनजान लिंक पर तुरंत क्लिक ना करें।
2 किसी के कहने पर पैसे तुरंत ट्रांसफर ना करें
3 अस्पताल की ऑफिशियल वेबसाइट से ही फोन नंबर प्राप्त करें।
4 अपने बैंक खाते की डिटेल किसी के साथ शेयर ना करें।