हल्द्वानी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
यहां एक व्यक्ति को हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा मृत बताने का मामला सामने आने से वहां हड़कंप मच गया। मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती लामाचौड़ क्षेत्र निवासी मरीज के साथ की गई ऐसी हरकत को लेकर परिजनों ने रोष प्रकट करते हुए आपत्ति जताई है। अब अस्पताल प्रबंधन मामले पर लीपापोती करते हुए की जांच करने की बात कह रहा है।
हॉस्पिटल के कर्मी द्वारा बताया गया कि मृत लामाचौड़ निवासी एक व्यक्ति को 3 सितंबर को तबीयत बिगड़ने पर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुबह जब मरीज़ के रिश्तेदार उसको देखने आए तो वहां के चिकित्सा कर्मी द्वारा मरीज को मृत बताने पर परिजनों में हड़कंप मच गया, लेकिन बाद में पता चला कि वह जीवित है।
मामले की कराई जाएगी जांच
इ मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी का इस मामले में कहना है कि परिवार वालों के पहुंचने पर गलती से स्टाफ ने उस व्यक्ति को मृत बता दिया था जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकरण में सभी पहलूओं पर गौर किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ जीएस तितियाल का कहना है कि उनको अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है। प्रकरण संज्ञान में आया है और मामले की जांच कराई जाएगी।