काफी लंबे वक्त से सुस्त हो चला मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। जिसके चलते कई जिलों में तेज बारिश ने मुश्किल बड़ा दी हैं।
इसी के मद्देनजर मौसम विभाग (IMD) द्वारा आज भी देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना के चलते अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश के चलते देश के कई राज्यों के मौसम ने अपना मिजाज बदला है उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से बारिश ने कहर बरपा रखा है जिससे हालात बिगड़ गये हैं। कुछ शहरों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है वही बारिश से कुछ लोगों की मौत भी हो गई है। उत्तर प्रदेश में मानसून धीमा पड़ने के बाद एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, जिसके चलते मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
भारी बारिश का अलर्ट:-
आज पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।मध्य प्रदेश में भी मॉनसून के एक बार फिर से सक्रिय होने के कारण कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं झारखंड, केरल, तटीय कर्नाटक, आंतरिक कर्नाटक तेलंगाना, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड के लिए अलर्ट:-
उत्तराखंड में एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने के चलते फ़िलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। जिसको देखते हुए उत्तराखंड में 2 दिनों के लिए बारिश का ‘येलो और ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, चमोली, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, हरिद्वार और बागेश्वर जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना के चलते यलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
अजब हाल कश्मीर का :
एक तरफ तो मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है तो दूसरी तरफ कश्मीर में ही गर्म हवाएं चल रही है और अभी यह स्थिति वहां बनी रहने की संभावना है।