पौड़ी गढ़वाल। जिले में वन्यजीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती 5 दिसंबर 2025, शाम लगभग 5:30 बजे एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जब ग्राम शेरो बगड़, सैंधीखाल (थाना लैंसडाउन) में घर के बाहर आंगन में बैठी 60 वर्षीय उर्मिला देवी पत्नी राजेंद्र सिंह पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया।
हमले के बाद गुलदार उन्हें झाड़ियों में खींचकर ले गया, जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हो गए।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, साथ ही लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह रावत भी गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है और लोगों ने वन विभाग पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।
दो दिन पहले गजल्ट में भी हुआ था गुलदार का हमला, एक युवक की गई थी जान
इस घटना से पहले भी पौड़ी जिले में वन्यजीवों का आतंक सामने आया था। 3 दिसंबर को पौड़ी विकासखंड के गजल्ट गांव में गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
गुलदार दिनदहाड़े युवक को खींचकर ले गया था। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था और कर्मचारियों को कमरे में बंद कर हल्ला बोल दिया था। ग्रामीण लगातार गांव में गश्त, पिंजरों की व्यवस्था और नरभक्षी घोषित कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
दो दिनों में दो मौतों ने पूरे पौड़ी जिले में सनसनी फैला दी है और लोग दहशत में हैं।
ग्रामीणों की मांगें तेज
गुलदार की बढ़ती गतिविधियों पर तुरंत नियंत्रण किया जाए
प्रभावित क्षेत्रों में रात्रि गश्त और फॉक्स लाइट की व्यवस्था की जाए
जंगलों में मानव-वन्यजीव टकराव रोकने के लिए ठोस योजना बनाई जाए
मृतकों के परिजनों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए










