उत्तराखंड को अपने पार्ट्स विशेष पर रखने वाले पूर्व विधायक की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं।
खानपुर विधायक उमेश कुमार के घर पर फायरिंग के आरोप में जेल में बंद प्रणव सिंह चैंपियन की जेल में तबीयत नासाज हो गई है। शनिवार देर रात उन्हें जेल प्रशासन की टीम जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। वहीं बताया जा रहा है कि उनकी हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रैफर किया जा सकता है। सिडकुल पुलिस के मुताबिक बताया कि चैंपियन को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।
वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि उन्हें दस्त लगे हैं और दस्त में ब्लीडिंग भी आ रही है। जिसके कारण उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। अगर जरुरत पडी तो उन्हें हायर सेंटर रैफर किया जा सकता है। गौरतलब है कि चैंपियन की ओर से शुरु से ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया जा रहा है। जमानत के समय भी उनके वकीलों की ओर से स्वास्थ्य कारणों के बारे में बताया गया था।