रुद्रप्रयाग।
दिवंगत नेता शैला रानी रावत के असमय निधन के बाद खाली हुई केदारनाथ विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव हैं।
केदारनाथ उपचुनाव का मतदान शुरू हो चुका है। मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने समय से सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। फिलहाल सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो चुका है।
भाजपा से आशा नौटियाल प्रत्याशी है तो कांग्रेस से मनोज रावत, पत्रकार त्रिभुवन सिंह चौहान ने भी निर्दलीय ताल ठोकी है।
चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएगा।
यह चुनाव भाजपा की नाक का सवाल बना हुआ है। क्योंकि सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा सीट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।