प्रदेश सरकार युवाओं के लिए जल्द ही रोजगार के नए अवसर खोलने जा रही हैं। सरकार अब युवाओं को सुनहरा मौका देने के लिए जल्दी रिक्त पदों पर भर्ती कराएगी। इसी के मद्देनजर पुलिस विभाग द्वारा राज्य में पुलिस के 1500 पदों की भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा जा रहा है। पुलिस विभाग में कुछ समय पहले एएसआई के नए पद सृजित किए गए थे। शासन ने इन्हीं पदों के सापेक्ष 1700 हेड कांस्टेबल को प्रोन्नति देकर एएसआई बनाया था। जिसके चलते विभाग में अब हेड कांस्टेबल के 1550 पद रिक्त चल रहे हैं। जिनको भरने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने कुछ समय पहले एक कार्यक्रम में घोषणा भी की थी। इस समय प्रदेश में कांस्टेबलों की काफी कमी महसूस की जा रही है इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के पश्चात अधिकारियों के साथ बैठक कर पदों को भरने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिए इसका अभियाचन लोक सेवा आयोग की भेजने के निर्देश दिए हैं।
कांस्टेबलों की कमी के कारण रात्रि गश्त दिक्कत हो रही है तथा इस मानसून सीजन में जगह-जगह पुलिस को राहत कार्य से भी कम पुलिस संख्या बल के चलते जूझना पड़ रहा है। अभी आ प्रक्रिया आरक्षण को लेकर लंबित चल रही है जिसका निकालने के बाद जल्दी प्रस्ताव आयोग को भेज दिया जाएगा।









