रुद्रप्रयाग। जखोली विकासखंड में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय मेले में ग्रामीणों की खाली पड़ी कुर्सियों पंचायत प्रतिनिधियों पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
27 जनवरी को पंचायत कार्यकाल समाप्त हो गया है और रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकासखंड में मेला चल रहा है।
ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में आयोजित मेले है में भीड़ की कमी को देखते हुए प्रमुख साहब पत्रकारों पर भड़क रहे हैं, कारण प्रचार की कमी है। सरकारी अंतिम बजट खाए साहब गुस्सा अन्य लोगों पर निकाल रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीण सोहन सिंह बुटोला, सुनील सिंह आदि का कहना है कि मेले के नाम पर ड्रामा कर रहे हैं, 20 रूपए की दरांती 50 में बिक रही है, ब्लॉक प्रमुख भाषण बाजी में लगें हैं।