जखोली। विकासखंड के होनहार युवा शिवलाल मिश्रा को मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी फरीदाबाद, एनसीआर दिल्ली द्वारा मानद डाक्ट्रेट की उपाधि दी गई।
यह उपाधि उन्हें बीते 7 दिसंबर को दी गई। उनकी इस उपाधि को लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
पूर्व में भी सामाजिक कार्यों एंव दलितों के उत्थान को लेकर उनके द्वारा किए गए कार्यों के कारण उन्हें ‘अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार’ भी मिल चुका है।
अपनी सादगी के लिए जाने जाने वाले डा. शिवलाल मिश्रा जखोली विकासखंड के ललूड़ी गांव निवासी हैं और लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात हैं।
उनकी इस उपलब्धि को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, निवर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, ग्राम प्रधान मयाली पूजा काला, निवर्तमान ललूड़ी शीला भण्डारी, प्रधान संगठन अध्यक्ष धनराज बंगारी, प्रबंधक ओंकारानंद हिमालय मोंटेसरी स्कूल ललिता प्रसाद भट्ट सहित शांति धिमान निरंकारी प्रमुख ब्रांच जखोली श्री डी. एल. शाह, श्री शोबेंन्द्र शाह, श्री प्रकाश मिश्रा, डा. दिनेश कुमार, श्री मनोज मिश्रा,श्री कपिल चंद मिश्रा,रुद्रप्रयाग से श्री रमेश टमटा, डाक्ट्रेट की उपाधि से सम्मनित कीर्तिनगर से आचार्य जगदीश शाह, शिक्षक एशोसियेशन के प्रांतीय महासचिव विजय बैरवाण, बामसेफ से विजय भारती , सुधीर अनुराग,मिनिस्ट्रीयल एशोसियेशन लोक निर्माण विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह रावत जी, श्री रमेश अनुराग जी, निरंकारी मिशन जनपद रुद्रप्रयाग,के संयोजक,श्री मोहन सिंह नेगी जी, शिक्षक एशोसियेशन के जिला अध्यक्ष, श्री महिपाल कोहली सहित आदि जनप्रतिनिधियों ने खुशी व्यक्त की है।