हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने कनखल हरेराम आश्रम में बन रहे एक वरिष्ठ भाजपा नेता का अवैध निर्माण सील कर दिया। भाजपा नेता का ये हाउसिंग प्रोजेक्ट करोडों रुपए का बताया जा रहा,जिसकी सातवीं को मंजिल प्राधिकरण ने सील कर दिया है। यह भी भी संभावना जताई जा रही है है कि इस प्रोजेक्ट में भाजपा नेता के साथ एक बड़े नेता के भी पैसे लगे हैं। बहरहाल यह सिर्फ चर्चा हैं और हम इसकी पुष्टि नहीं भी करते हैं।
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने बताया कि कनखल में हरेराम आश्रम के पीछे बन रही हाउसिंग सोसायटी का सातवां फ्लोर सील किया गया है। एचआरडीए के प्रेस नोट में ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के बारे में सुनील कुमार आदि लिखा गया है। सूत्रों से मिली कारी के अनुसार सुनील कुमार का नाम लिखा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील कुमार भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और हरिद्वार के एक कथित बड़े नेता से सीधे जुडे हैं।
करोडों रुपए का ये हाउसिंग प्रोजेक्ट आश्रम की जमीन पर बना बताया जाता है, इस बारे में आश्रम और भाजपा नेता के बीच क्या बात हुई है यह जानना हमारा विषय नहीं है । लेकिन इसकी सातवीं मंजिल को सीज करना आरडीए एक बडी कार्रवाई मान रहा है और दावा कर रहा है सातवीं मंजिल का निर्माण नियमों के विपरीत किया जा रहा था।