उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए दो नए शहर डेवलप करने का विचार किया था जिनमें से एक शहर उधम सिंह नगर के काशीपुर में और दूसरा देहरादून के पास डोईवाला में बनाने का विचार किया था। जिसके लिए केंद्र सरकार ने फ़ौरी तौर पर हरी झंडी दिखा दी थी। उत्तराखंड सरकार ने इन दो शहरों को विकसित करने के लिए 1100 करोड़ रुपए का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। जिसके चलते केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास विभाग की टीमें इन दोनों प्रस्तावित टाउनशिप के स्थलों का निरीक्षण करने के लिए जल्दी ही उत्तराखंड आएगी।
दूसरी तरफ डोईवाला और आसपास के लोग इस टाउनशिप योजना का विरोध कर रहे हैं।अठूरवाला संघर्ष समिति ने कल रविवार को भानियावाला के अठूरवाला क्षेत्र में एक महापंचायत का आयोजन कर योजना के विरोध में प्रस्ताव पारित किया, जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के लोग आए हुए थे और अपना आक्रोश व्यक्त किया।
अठूरवाला के निवासियों का कहना है कि पहले सरकार ने हमें अपने मूल स्थान से विस्थापित करके कर इस स्थान में बसाया था। हमने कड़ी मेहनत करके और अपने मूल स्थान को छोड़ने के दुख दर्द को बुलाकर इसे एक रहने योग्य स्थान बनाया है।अब हमें फिर यहां से उठाने की कोशिश की जा रही है, जो हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब हम अपनी एक इंच जमीन किसी को नहीं देंगे हम बार-बार अपना आशियाना नहीं बदल सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से उनको ज्ञात हो रहा है कि उत्तराखंड सरकार डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का कुछ हिस्सा मिलाकर नई टाउनशिप बनाने का विचार कर रही है जिसके लिए क्षेत्र में रहने वाले किसान, मजदूर,व्यापारी और निवासियो की जमीनों का अधिकरण किया जाएगा जिस का हम सभी क्षेत्रवासी घोर विरोध करते हैं।
अठूरवाला संघर्ष समिति की अध्यक्ष करतार सिंह नेगी का कहना है कि अगर सरकार जबरन यह योजना को धरातल लाएगी तो हम इसके विरोध के लिए उग्र आंदोलन करने से भी कोताही नहीं करेंगे।
यहां यह भी बताते चलें की केंद्र सरकार ने देहरादून के डोईवाला में 3000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने के लिए मजूरी दी है । इन दोनों ही टाउनशिप की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) केंद्रीय आवास विभाग को जमा कर दी गयी है। डोईवाला में देहरादून हरिद्वार हाईवे के नजदीक “एरोसिटी” बनायी जानी है यह एक इंटीग्रेटेड टाउनशिप होगी। जिसमें 746.98 हेक्टेयर सरकारी भूमि और 2333.81 भूमि प्राइवेट लैंड होगी। इस प्रकार डोईवाला एरोसिटी कुल 3080 हेक्टेयर पर बनाई जानी है।
इस महापंचायत में भारी संख्या में लोगों ने अपना समर्थन दिया उत्तराखंड क्रांति दल के डोईवाला से प्रत्याशी रहे शिव प्रसाद सेमवाल, कांग्रेस के प्रत्याशी रहे गौरव चौधरी और नगर पालिका अध्यक्ष सागर मनवाल ने भी वहां पहुंचकर अपना समर्थन दिया और कहा कि इस संघर्ष में क्षेत्र की जनता के साथ खड़े हैं।
इस महापंचायत में अट्ठूरवाला संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की जनता भी भारी संख्या में मौजूद रही।