शराब ओवर रेट में बेचने की खबरें आए दिन आती रहती है। परंतु शराब की दुकान वालों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है वो यथावत अपना काम करते रहते हैं।उनको ना तो आबकारी विभाग और ना पुलिस का कोई डर है।इसका क्या मतलब निकाला जाए ये तो कोई भी समझ सकता है। इससे तो लगता है भ्रष्टाचार चरम पर है वरना किसी भी शराब दुकान वाले की क्या मजाल जो आबकारी विभाग और पुलिस के होते हुए ऐसा करने से बाज नहीं आते हैं।
इसका ताजा उदाहरण देहरादून के हरिद्वार बाइपास रोड पर अजबपुर चौक के पास की देशी शराब की दुकान के पास का है जहां लोग खुलेआम दुकान के पास ही पुश्ते में ठाठ से बैठ कर ऐसे पी रहे हैं मानों किसी मेले में आए हुए हों।
जब अजबपुर चौक जैसी भीड़भाड़ वाली जगह में ये हाल है तो और जगहों का क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया भी नहीं जा सकता है।कौ