प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी संदीप कुमार के निर्देश पर उप प्रभागीय वनाधिकारी, गौला, अनिल कुमार जोशी द्वारा के अवैध पातन, अवैध खनन, अवैध शिकार एवं अन्य वन अपराध नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् वन क्षेत्राधिकारी गौला चंदन सिंह अधिकारी एवं प्रभारी वन सुरक्षा दल प्रमोद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गौला रेंज व सुरक्षा दल की संयुक्त टीम जब गौला नदी क्षेत्र का गश्त करते हुए शीशमहल गेट के पास पहुंचे तभी टीम को सुबह के समय लगभग 5 बजे एक वाहन भूरे रंग का तिरपाल लगा हुआ तेजी से हल्द्वानी की ओर आते हुए दिखा। टीम को कुछ गड़बड़ी की आशंका दिखने पर उन्होंने उक्त वाहन को जांच हेतु रूकने का इशारा किया। परन्तु वाहन चालक वाहन को और अधिक गति से हल्द्वानी की ओर भगा ले गया। टीम द्वारा उक्त वाहन का पीछा किया गया। वाहन का चालक वाहन को नीलकंठ अस्पताल के पास रोड के किनारे खड़ा कर के कूदकर भाग गया।
टीम द्वारा जब वाहन की तलाशी गई तब तक केंद्र बनाए गए अतिरिक्त केबिन में 200 टिन लिसा के बरामद किए तथा जिनके कोई वैध प्रपत्र भी नहीं मिले।
वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर के अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत कर दिया है