देहरादून में डेंगू ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं।जिले में अब तक डेंगू के 32 मामले आए हैं, जिनमें 18 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। 11 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 3 घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इधर, डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपलिंग का दायरा भी लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिन क्षेत्रों डेंगू के मामले मिल रहे हैं। वहां पर बुखार आदि से पीड़ित लोग की भी जांच की जा रही है। सोमवार को 170 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से रोजाना डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, जिससे जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया और सतर्क हो गया है।
जिलाधिकारी सोनिका ने डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए प्रभावी तौर पर साफ-सफाई और फॉगिंग अभियान चलाने के लिए नगर निगम को निर्देश दिए है। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि के लिए नगर निगम और सीएमओ स्तर पर क्यूआरटी का गठन किया गया है, साथ ही आईसीडीएस के साथ लगातार बैठके की जा रही है।जैसे ही कोई केस डेंगू का कोई मरीज पाया जाता है तब तुरंत क्षेत्र के सुपरवाईजर, आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सूचित कर के दवाई आदि वितरित करने के साथ ही फोगिंग एवम लार्वा को समाप्त करने के लिए तुरंत कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए निर्देशित किया जाता है।