कांग्रेस पार्टी ने जी-20 सम्मेलन से पहले केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है कि G-20 समिट के लिए नौ सितंबर को होने वाले रात्रि भोज के लिए पत्र राष्ट्रपति भवन की तरफ से भेजे गए निमंत्रण पत्र में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ को बदलकर इसमें से इंडिया शब्द को हटाया गया है और ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ का इस्तेमाल किया गया है।
जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में संविधान के अनुच्छेद 1 का हवाला देते हुए कहा कि भारत, जो कि इंडिया था, वह राज्यों का संघ है। लेकिन अब तो केंद्र सरकार राज्यों के संघ पर भी हमला कर रही है।
आपको बताते चलें कि दें सोशल मीडिया पर G-20 के निमंत्रण से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें अशोक स्तंभ के नीचे ही प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत शब्द का इस्तेमाल किया गया है।