आजकल शादी ब्याह से पहले प्री वेडिंग फोटोशूट करवाने का चलन आम हो गया है शादी को लेकर जोडे के कुछ सपने और इच्छाएं होती हैं। हर जोडा कुछ ना कुछ नया और अनोखा करना चाहता है। पर कभी -कभई कुछ अलग करने के चक्कर में लोग कई बार ये मुश्किलात में पड़ जाते हैं। ऐसा ही चलन आजकल शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट करवाने दोका चलन रहा हैं। ताकि एक अच्छी अच्छी यादगार बन सके। परंतु ये प्री-वेडिंग शूट देखने में जितना आसान लगता है, उतना होता नहीं है। अक्सर लोग इनमें गंभीर हादसों का शिकार भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया आजकल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक कपल प्री- वेडिंग शूट के दौरान एक गंभीर हादसे का शिकार होना दिखाई पड़ रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले लड़का पानी में उतरता है और उसके बाद गाउन पहनकर लड़की पानी में कूद जाती है। लड़की और लड़का दोनों ही रोमेंटिक फोटोशूट के लिए पानी में उतरे थे। परंतु उनको अंदाजा नहीं था कि आगे उनके साथ कितनी खतरनाक घटना घटने वाली है। वीडियो में देखने में आ रहा है कि जैसे ही लड़की पानी में कूदी वो सीधा मुंह के बल नदी की गहराई में जा पहुंची और उसका गाउन पानी के ऊपर तैरता रहा। लड़के ने उसे पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन गाउन की वजह से वह ऐसा कर नहीं पाया. पहले तो वह गाउन को हटाकर लड़की को ढूंढने कोशिश करने लगता है पर वो उसे नहीं मिलती। एकाएक लड़की सामने से दूसरी तरफ दिखाई देती है। असल में हुआ कुछ यूं था कि लड़की जब पानी में कूदी तो उसे गाउन की वजह से तैरने में काफी दिक्कत हुई और वह डूबने लगी। इसलिए उसने ने पानी में ही अपना गाउन उतार दिया और तैर कर दूसरे किनारे पर निकल गई।