विश्व में धार्मिक पुस्तकों का प्रकाशन करने वाली सबसे बड़ी संस्था गीता प्रेस के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। 7 जुलाई को गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है इतिहास में यह पहली बार है जब भारत के प्रधानमंत्री गीता प्रेस जाएंगे।
इससे पहले दो राष्टपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद और रामनाथ कोविंद का आगमन यहां हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी गीताप्रेस से पहली बार आर्ट पेपर पर प्रकाशित चित्रमय शिवपुराण का विमोचन करने के साथ लीला चित्र मंदिर का दर्शन कर सकते हैं। जहां पहली बार यहां किसी प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है
गीता प्रेस प्रधानमंत्री के आगमन से बेहद उत्साहित है। प्रशासन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पुष्टि होने के बाद तैयारी तेज कर दी है।डीएम कृष्णा करुणेश ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। कुछ गणमान्य लोगों के अतिरिक्त इस कार्यक्रम में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहने की संभावना है। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल और एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई के गीताप्रेस का निरीक्षण किया है। इससे पहले पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान गोरखपुर से शुरु होने वाली वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कुशीनगर के बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखेंगे। कुशीनगर बरवाफार्म में जर्मन हैंगर लगाने के साथ हैलीपैड बनाने का काम शुरू हो गया।