अवैध कामों में लिप्त लोग अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसका ताजा मामला शराबबंदी वाले बिहार में शराब छिपाने के लिए तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। टैंकर से लेकर तहखाने तक में, तालाब से लेकर कुओं तक में शराब की बोतलें छिपाई जाने की खबरें सामने आ चुकी हैं। अब मुर्दों का घर भी सुरक्षित नहीं है। यह मामला बिहार के रोहतास जिले के सासाराम का है, जहां कब्रों से बोरियों में भरी शराब बरामद की गई है।
यह अवैध शराब कादिरगंज में अलावल खान के मकबरा स्थित कब्रिस्तान के कब्र से बरामद हुई , साथ ही शराब बनाने के उपकरण और अन्य सामान भी मिला है। मतलब शराब माफियाओं ने अब कब्रगाह को ही अपना शराब छिपाने का ठिकाना बना दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि शराब माफियाओं ने पुरानी कब्रों को शराब छिपाने की जगह बनाया है।