सोमवार रात गांधी पार्क के सामने बेक मास्टर नाम की बेकरी की दुकान में आग लग गई, बताया जा रहा है कि आग बेकरी में लगे एसी कंप्रेसर में हुए जोरदार धमाके के कारण लगी। जिस पर 6 दमकलों की मदद से लगभग डेढ़ घंटे में काबू पाया जा सका।
बेक मास्टर देहरादून शहर की प्रतिष्ठित बेकरियों में से एक है बेकरी के आगे और पीछे दोनों तरफ शटर लगे हुए हैं।पीछे की तरफ बेकरी का सामान बनाया जाता है, जबकि आगे की तरफ दुकान है। फ्री मालिक मनराज जोली का कहना है कि सोमवार रात कभी 9:30 बजे वह और उनके कारीगर 9:30 बजे के करीब दुकान बंद करके चले गए थे। करीब 10:00 किसी ने दुकान के अगले हिस्से से धुआं निकलते देखा और सूचना मनराज को दी।मनराज मौके पर पहुंचे तो देखा कि बेकरी के दोनों तरफ से आग की लपटें निकल रही थीं। उन्होंने फायर सर्विस को फोन किया। कुछ देर बाद कोतवाली पुलिस और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग नहीं बुझा सकी । इसके बाद एक के बाद एक छह दमकल मौके पर पहुंची। जिनकी मदद से लगभग डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया।
बेकरी के अंदर एलपीजी सिलेंडर भी रखे थे, जिन्हें सुरक्षित बताया जा रहा है। बेकरी के बगल में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा और अन्य दुकाने भी हैं। ऐसे में बड़े हादसे का डर बना हुआ था।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि दमकल स्टेशन घटना स्थल से मुश्किल से 1 किलोमीटर की दूरी पर होने के बावजूद आग की सूचना के करीब आधा घंटे देरी से दमकल मौके पर पहुंची। सीएफओ राजीव खाती ने बताया कि रात 10 बजकर 52 मिनट पर आग की सूचना मिली। तुरंत दमकल को मौके के लिए रवाना कर दिया था। आग का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आ रहा है। जांच की जा रही है। आग से हुए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है।