देहरादून में नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है लेकिन पुलिस भी अपनी तरफ से उनको गिरफ्तार करने में पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है।हाल का मामला प्रेम नगर थाना अंतर्गत क्षेत्र का है। प्रेम नगर थाना पुलिस ने नशे के कैप्सूल सप्लाई करने वाले मेडिकल संचालक दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है उनके कब्जे से 66 हजार प्रतिबंधित कैप्सूल और टैबलेट बरामद किए गए हैं।दोनों भाई पिछले 10 साल से बिना लाइसेंस के लिए कार्य कर रहे थे।नशे के इस कारोबार में एक डिस्ट्रीब्यूटर का नाम भी सामने आया है।जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी हो सकती है हिमाचल प्रदेश के बद्दी से ये प्रतिबंधित कैप्सूल और टेबलेट सप्लाई होते थे। जिले में नशा तस्करों को विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को लेकर एसपी ने आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को ₹20000 और आईजी गढ़वाल रेंज ने ₹40000 पुरस्कार की घोषणा की है।
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि प्रेम नगर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट को सूचना मिली कि सुद्दोवाला चौक के निकट वंश मेडिकल स्टोर को संचालित करने वाले दोनों भाई प्रतिबंधित कैप्सूल और टैबलेट बेचते हैं।पुलिस ने मेडिकल स्टोर पर दबिश की और दोनों भाइयों को प्रतिबंधित कैप्सूल और टेबलेट बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। स्टोर की तलाशी लेने पर लगभग 50000 कैप्सूल और 11000 टेबलेट बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी कृष्ण कुमार व उसके भाई विनय कुमार निवासी बल्लूपुर को गिरफ्तार कर लिया है। कई नवयुवक इन कैप्सूल और टैबलेट का उपयोग नशे के लिए करते हैं इसलिए वह इन्हें महंगे दामों पर बेचते हैं।उनकी सुधौवाला चौक पर वंश मेडिकल स्टोर और आयुष मेडिकल स्टोर के नाम से दुकानें है।