अल्मोड़ा पुलिस ने एक नकाबपोश चोर को गिरफ्तार किया है।इस नकाबपोश चोर ने कई दिनों से पुलिस को परेशान कर रखा था।यह चोर कुछ दिनों से बैंक, पोस्ट आफिस और एटीएम में लगातार लूट की घटना को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने अब चोर को गिरफ्तार करके इस गुत्थी को सुलझा लिया है। तुमसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि यह नकाबपोश चोर भारतीय सेना (बीआरओ) का एक फरार जवान है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस को पिछले कुछ दिनों से अल्मोड़ा, रानीखेत और द्वाराहाट क्षेत्र में बैंक, पोस्ट आफिस और एटीएम में लगातार लूट की शिकायतें मिल रही थी। इसी के मद्देनजर पुलिस ने जांच के लिएअलग-अलग टीमों का गठन किया।
पुलिस ने जांच के दौरान कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसी दौरान पुलिस को नकाबपोश चोर के बारे में कुछ तथ्य हाथ लगे। इसके बाद पुलिस ने चो पर लगातार नजर बनाए रखी। पुलिस ने आरोपी नवान सिंह बिष्ट को गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से लूट की घटना को अंजाम देने वाले हथियार और उपकरण भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद फर्जी नंबर प्लेट वाली स्कूटी को भी सील कर दिया है।
पुलिस को पूछताछ में आरोपी नेबताया कि वह भारतीय सेना के बीआरओ में ट्रेडमैन पद पर तैनात है। कुछ महीनों पहले वह अवकाश पर आया था, इसके बाद वापस नहीं लौटा। वह कैसीनो का शौकीन है और इस शौक ने उसे कर्ज के दलदल में धकेल दिया। इस ऐब के चलते उसपर बहुत कर्ज हो गया था। जब सब जगह से उसे पैसा मिलना बंद हो गया तब उसने कैसीनो खेलने के लिए उसने बैंक से लोन भी लिया । जब सब रास्ते बंद हो गए तो उसने बैंक और पोस्ट ऑफिस के साथ ही एटीएम में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई लेकिन असफल रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।