महंगाई के मामले में उत्तराखंड देश में शिखर पर हैं। वह सबसे ज्यादा महंगाई वाला राज्य होगा है। अप्रैल में उत्तराखंड में महंगाई दर 6.04 फीसद है। हालांकि यह मार्च को महंगाई दर 6.73 प्रतिशत से कुछ कम तो हुई लेकिन यह देश में सबसे ज्यादा है।
प्रदेश में मार्च में महंगाई दर 6.73 तो जनवरी में 6.37. फीसद थी। जनवरी में प्रदेश मे खुदरा महंगाई दर बढ़कर 6.37. फीसद हो गई थी। दिसंबर 2022 में यह दर 6.31 फीसद खुदरा महंगाई में जरा सी कमी आई थी। महंगाई दर नवंबर में अक्टूबर के 6.24 फीसद से 0.67 प्रतिशत घटकर 5.57 फीसद हो गई थी। लंबे अरसे के बाद महंगाई दर छह फीसद से कम हुई थी लेकिन अब फिर वह सीमा पार कर गई है। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस की ओर से जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के मुताबिक देश के टॉप 5 राज्यों की बात करें तो देश में सबसे ज्यादा महंगाई दर उत्तराखंड में 6.04 फीसद, दूसरे स्थान पर तेलंगाना में 6.02, तीसरे स्थान पर हरियाणा में 5.68, चौथे स्थान पर केरल में 5.63 फीसद और पांचवें स्थान पर झारखंड में 5.62 फीसद है।
मार्च में तेलंगाना में सबसे ज्यादा यानी 7.63 प्रतिशत महंगाई दर थी। मार्च की ही तरह सबसे कम महंगाई दर छत्तीसगढ़ में 0.54 है। इसके अलावा सबसे कम महंगाई दर दिल्ली में 2.22, मध्यप्रदेश में 3.27, ओडिशा में 3.41 और असम में 3.53 फीसद दर्ज की गई है।
*गांव से ज्यादा महंगाई शहर में*
प्रदेश के शहरी क्षेत्र गांवो से ज्यादा महंगाई झेल रहे हैं। अप्रैल में प्रदेश के शहरी इलाकों में महगाई दर 7.05 फीसद रही जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 5.45 प्रतिशत रही। यह 1.60 फीसद अधिक है। मार्च में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई दर 6.05 फीसद थी। शहरी क्षेत्रों में महंगाई दर 7.96 फीसद है जो कि गांवों 1.91 फीसद अधिक थी।
*राज्यों में महंगाई दर (प्रतिशत में)*
उत्तराखंड 6.04, तेलंगाना- 6.02, हरियाण 5.68, केरल-5.63, झारखंड-5.4 तमिलनाडु 5.61, राजस्थान- 5.41, बिहार 5.33, उत्तर प्रदेश-5.29, आंध्र प्रदेश-5.18, गुजरात 4.89, महाराष्ट्र-4.51. कर्नाटक 4.41, जम्मू-कश्मीर 4.27, पश्चिमी बंगाल 4.27, पंजाब- 4.19, हिमाचल-3.93, असम 3.53, ओडिशा-3.41, मध्य प्रदेश-3.27, दिल्ली में 2.22, छत्तीसगढ़ 0.54 (संपूर्ण देश मे4.70 प्रतिशत)