आजकल देहरादून में फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी का नया धंधा शुरू हुआ है। इसी के चलते निवेशिकों से करोड़ों रुपए लेकर फरार हुआ दीपक मित्तल और उसकी पत्नी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस की माने तो पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग रहा है। दूसरी ओर से गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने मित्तल दंपति की संपत्ति का आकलन किया तो उसके नाम पर केवल एक प्लॉट और 5 बाइक मिली है इसकी रिपोर्ट पुलिस ने जिलाधिकारी को भेज दी है।
मित्तल पर आरोप है कि उसने मैसर्स पुष्पांजलि रियल्म्स एंड इंफ्राटेक के नाम से लग्जरी फ्लैट बनाने का दावा कर लोगों से भारी निवेश कराया।निवेश करने वालों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत स्थानीय लोग भी शामिल है। एक फ्लैट की कीमत एक से दो करोड़ थी। जिसके लिए दीपक लोगों से मोटा पैसा ले चुका है।जबकि कुछ लोग उसे फ्लैट की पूरी कीमत अदा कर चुके हैं इसी बीच वह परियोजना छोड़कर फरार हो गया।
इसकी जानकारी मिलने पर वर्ष 2020 में मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यक्ति ने दीपक मित्तल के खिलाफ डालनवाला थाने में शिकायत की और मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद दीपक मित्तल के पार्टनर ने राजपुर थाने में उसके विरुद्ध दूसरा मुकदमा दर्ज कराया। तत्कालीन पुलिस कप्तान को दीपक मित्तल ने फोन पर बताया कि वह दुबई में है और जल्दी भारत लौट कर सभी लोगों का पैसा वापस लौटा देगा।
लेकिन पुलिस दुबई में बैठे आरोपी दीपक मित्तल का इंतजार करती रही पर वह नहीं लौटा। इसके बाद दूसरे निवेशकों ने भी पुलिस से शिकायत की अब तक दीपक मित्तल के विरुद्ध कुल 8 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। देहरादून में उसके घर की कुर्की भी की जा चुकी है और उसपर गैंगस्टर एक्ट भी लगा दिया गया है।