बाहरी व्यक्तियों द्वारा उत्तराखंड में आकर पहाड़ की भोली-भाली जनता से जमीन खरीद कर उनको चूना लगाने तमाम मामले सामने समय-समय पर आते रहते हैं। बाहरी लोग पहाड़ के नागरिकों की जमीन सस्ते दामों में खरीद कर बल्कि यूं कहें कि अवैध ढंग से उनकी पैतृक भूमि पर कब्जा कर इनको भूमिहीन बनाने में लगे हुए हैं।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत की जनसुनवाई में ऐसा ही एक मामला सामने आया सामने आया। सुनवाई के दौरान अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील क्षेत्र के भकराकोट गांव निवासी रमेश चन्द्र ने बताया कि उन्होंने अपनी भूमि 24 नाली रूपा सरोहा निवासी रोज अपाटमैंट रोहिणी दिल्ली को एग्रीमेंट पर दी थी। परंतु रूपा सरोहा ने 24 नाली भूमि के अलावा गांव वालों की लगभग 40 नाली जमीन पर अवैध कब्जा कर के रिजॉर्ट बना लिया है। मामले की गंभीरता को समझते हुए कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने तत्काल तहसीलदार सल्ट को ग्रामीणों को साथ लेकर मौके पर जाकर स्थलीय सर्वे करने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए आगामी जनसुनवाई में क्रेता एवं विक्रेता और सभी हिस्सेदार ग्रामीण के साथ ही तहसीलदार को भी उपस्थित होने के लिए भी कहा। आयुक्त दीपक रावत ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जांच के बाद यदि फ्रॉड पाया गया तो संबंधितों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।