कांवड़ मेले के दौरान घाटों पर फैली गंदगी को साफ करने का बीड़ा हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने उठाया, उनकी पहल पर पुलिस टीम द्वारा घाटों की सफाई करके एक अनूठी मिसाल पेश की गई जो औरों के लिए भी एक नजीर बनेगी।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का कहना है कि घाटों की सफाई के द्वारा वह हरेला पर्व पर स्वच्छता का संकल्प भी ले रहे हैं। कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु कावड़ लेने आए थे,जिसके कारण वहां गंदगी भी काफी हो गई थी ,जिसको साफ करने का जिम्मा एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा उठाया गया और उन्होंने पुलिस टीम और रिक्रूट आरक्षीओं के साथ मिलकर यह सफाई अभियान चलाया गया तथा ऐसा करके उन्होंने जनता को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया है।