चमोली जिले के कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग से एक दुखद घटना की खबर सामने आई है। आज सुबह कर्णप्रयाग ग्वालदम मार्ग पर एक बोलेरो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद खाई में गिर जाने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और 8 लो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। मृतकों और घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकालकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
आज सुबह घड़ियाल धार के पास एक बोलेरो कार जिसमें 10 लोग सवार थे दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण खाई में जा गिरी। जिसने सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई 8 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त प्रयास करके मृतकों को और घायलों को बाहर निकाला तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली भेजा दिया गया। चार व्यक्तियों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
मृतकों में से एक व्यक्ति की पहचान राजेंद्र चौधरी कुछ सुहानी चौधरी उम्र 55 साल जो बिहार लाल तलवाड़ी का रहने वाला था, दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।