मौसम विभाग द्वारा 2 दिन भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और आज प्रदेश के 8 जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक की ओर से रविवार को राज्य के तीन जिलों और 11 व 12 जुलाई दो दिनों के लिए कुल आठ जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज उत्तरकाशी, टिहरी एवं देहरादून जनपदों तथा दिनांक 11 से 12 जुलाई तक राज्य के आठ जिलों चमोली, पौड़ी गढ़वाल पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल एवं कधमसिंह नगर में कहाँ-कहीं बहुत भारी से अत्यंत भारी वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षों के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गई है।
आपदा प्रबंधन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से इन सभी जिलों के जिलाधिकारियों को अपने जनपदों में विशेष सावधानियां सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। संबंधित जिलाधिकारिओं को प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाए रखते हुए आवागमन में नियंत्रण रखने, किसी भी
आपदा की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। समस्त राजस्व उपनिरीक्षकों, ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम पंचायत अधिकारियो को अपने क्षेत्रों में बने रहने तथा अपने फोन ऑन रखने को कहा गया है। हाई अलर्ट के दौरान, विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में विशेष सावधानी बरतने, असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति न देने के निर्देश दिए हैं। जिन स्कूल एवं कॉलेजों में परीक्षा कार्यक्रम पूर्व निर्धारित हैं, वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं संचालित कर सकेंगे।
जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने 10 जुलाई को जनपद के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त शासकीय, गैर शासकीय स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश दिए हैं।
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून से मिली सूचना के अनुसार, मुख्य शिक्षा अधिकारी को समस्त स्कूलों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर आदेशों का परिपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।