जिला बागेश्वर के जिला क्रीडा अधिकारी सीएल वर्मा के देर तक ऑफिस ना आने पर ऑफिस के लोग उनको बुलाने उनके आवास पर गए। उनका आवास अंदर से बंद था ।काफी देर आवाज देने के बाद जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब ऑफिस स्टाफ कुछ शंका हुई और उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। कमरे में जिला क्रीड़ा अधिकारी अपने बिस्तर पर मृत पड़े थे। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस उपाधीक्षक, शहर कोतवाल कोतवाली पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गए। इस दुखद घटना से खेल विभाग सहित जिले के अधिकारीगण सकते में हैं।










