मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक तो नहीं दी है। लेकिन प्री मानसून और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते हैं उत्तराखंड के पहाड़ से मैदानी क्षेत्रों में रविवार से 15 जून तक वर्षा आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि तथा कहीं-कहीं तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून समेत सात जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम में यह बदलाव शनिवार शाम से उत्तरकाशी में बादल छाए और बूंदाबांदी होने के बाद से देखा गया है।
शनिवार को देहरादून में दिनभर चटक धूप खिली रही जिससे तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस( 39.2)अधिक रिकार्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस बना रहा।
देहरादून ही नहीं ऋषिकेश हरिद्वार रुड़की और डोईवाला में भी दिन भर प्रचंड गर्मी ने लोगों को बेहाल किया। वहीं उधम सिंह नगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 39 .4डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 3 डिग्री नीचे 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।इसके अलावा नई टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग,पौड़ी ,उत्तरकाशी के निचले क्षेत्रों में गर्मी व तेज धूप ने दिनभर लोगों को बेहाल कर के रखा।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी,टिहरी ,पौड़ी ,हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जनपदों में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है ।जबकि अन्य जनपदों में कहीं-कहीं के साथ आकाशी बिजली चमकने लगी और तेज हवाओं के चलने की संभावना है ऐसे क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।