हमारे देश में त्योहारों के मौसम की शुरुआत हो गई है। आने वाले महीनों में गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, धनतरेस, दिवाली जैसे बड़े त्योहार हैं। इसलिए केंद्र सरकार अपने 47 लाख से ज्यादा कर्मचारी और 68 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को त्योहारों से पहले महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा दे सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार अपने कर्मचारी और पेंशर्नस के लिए खजाना खोलने की तैयारी में है। सबकुछ ठीक रहा तो सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते या फिर नवरात्रि के मौके पर केंद्र सरकार DA और DR में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है।
सरकारी कर्मचारियों की दशहरे बढ़ेगी झोली
बताते चलें कि इस साल 15 अक्टूबर से नवरात्र की शुरुआत होने वाले है। 23 अक्टूबर को नवरात्रि और 24 अक्टूबर को दशहरा है। उम्मीद की जताई जा रही है कि इससे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का DA और R में बढ़ाया जा सकता है।
कैबिनेट बैठक में डीए हाईक को हरी झंडी की संभावना
प्राप्त जानकारी के अनुसार संसद के विशेष सत्र के बाद सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हो सकती है। इस बैठक में सरकार केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारकों के DA और DR में बढ़ोतरी को हरी झंडी दे सकती है।
जुलाई से ही मान्य होगी बढ़ोतरी
यहां यह बता दें कि महंगाई भत्ते में ये बढ़ोतरी एक जुलाई से ही लागू माना जाएगी। जबकि अक्टूबर महीने की सैलरी नए महंगाई भत्ते के साथ बढ़कर मिल सकती है। वहीं इसके बाद जुलाई से सितंबर तक का एरियर का पैसा भी उनके खाते में आ जाएगा।
साल मैं दो बार होती है बढ़ोतरी:-
केंद्र सरकार श्रम मंत्रालय के AICPI इंडेक्स के आंकड़े के आधार पर साल में दो बार महंगाई भत्ते का पुनरीक्षण करती है। महंगाई भत्ते में पहली बढ़ोतरी जनवरी से तो दूसरी जुलाई महीने से लागू होती है।