एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए एक सुखद खबर है।
1 जुलाई से महंगाई भत्ता ‘DA’ और महंगाई राहत ‘DR’ में 4% की वृद्धि होना लगभग तय माना जा रहा है। G-20 शिखर सम्मेलन के बाद होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस बढ़ोतरी को मंजूरी मिल सकती है।
इस वृद्धि से केंद्रीय कर्मियों का ‘DA’ 42 से 46 % पर पहुंच जाएगा। सातवें वित्त आयोग की रिपोर्ट के अनुसार यदि ऐसा हो गया तो बाकी के भत्ते भी स्वत: ही 25 % तक बढ़ जाएंगे।
अब 4 % DA बढ़ाने का कारण जुलाई 2023 का अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक है। यह सूचकांक जुलाई के दौरान 3.3 अंक से बढ़कर 139.7 अंकों के स्तर पर संकलित हुआ है। जून, 2023 के लिए अखिल भारतीय CPI- IW(आईडब्ल्यू )1.7 अंक बढ़ कर 136.4 पर रहा था।
यहां यह बताते चलें कि सरकारी कर्मियों और पेंशनरों के DA/DR यानी ‘महंगाई भत्ते व महंगाई राहत’ में 4% की बढ़ोतरी काफी लंबे अरसे से होती रही है।
मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 42 % की दर से DA मिल रहा है। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक के तहत जारी आंकड़ें बता रहे हैं कि कर्मियों के महंगाई भत्ते में 4% की दर से वृद्धि हो सकती है।