देहरादून। मुख्यमंत्री के अपर सचिव एवं सूचना महानिदेशक IAS बंशीधर तिवारी को सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत नेतृत्व और प्रशासनिक दक्षता का प्रमाण है, बल्कि उत्तराखंड की सुदृढ़ होती प्रशासनिक व्यवस्था को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाला क्षण है।
बंशीधर तिवारी राज्य के उन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपनी निष्पक्ष कार्यशैली, पारदर्शी निर्णय प्रक्रिया और संवेदनशील प्रशासनिक दृष्टिकोण से अलग पहचान बनाई है। जिला स्तर से लेकर शासन स्तर तक विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए उन्होंने विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ प्रशासनिक सुधारों को प्रभावी ढंग से लागू किया।








