8 दिसम्बर को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और 9 दिसंबर के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति को लेकर समिट की तैयारिया जोर शोर से जारी है।अब इस आयोजन को और अधिक भव्य बनाने की तैयारियां चल रही है। वहीं भाजपा संगठन प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के जोरदार तरीके से स्वागत करने की तैयारियां कर रहा है, क्योंकि तीन राज्यों में भाजपा की जीत के बाद वह पहली बार उत्तराखण्ड आ रहे हैं।
समिट की तैयारियों में पूरा शासन प्रशासन जुटा हुआ है। राजधानी दून में जहां से वीआईपी का आना जाना होगा को सजाने संवारने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है, तो वहीं कार्यक्रम स्थल FRI में समिट की तैयारियां जोरों पर हैं। मंच निर्माण से लेकर मेहमान उघोगपतियों के बैठने के विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं। पंडाल में डेस्टीनेशन उत्तराखण्ड की झलक को प्रदर्शित करने के लिए तमाम अच्छे व दर्शनीय स्थलों के चित्र बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के आने के कारण सुरक्षा प्रबंधों को सुरक्षा एजेसियों द्वारा बारिकी से जांचा गया।
राजधानी की सडकों को भी चकाचक बनाने पर काम जारी है। सचिव पीडब्लूडी पंकज पाण्डेय सुबह सडकों की स्थिति का जायजा लेने के लिए सडकों पर उतरे और यहां चल रहे निर्माण कार्यो को लेकर उन्होनें जरूरी दिशा निर्देश भी जारी करते हुए उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत किये गये तमाम कार्यो को पूरा कर लिया गया है। ईसी रोड और चकराता रोड पर थोड़ा सा काम होना बाकी रह गया है। उन्होंने कहा कि 5 मशीने चकराता रोड पर व एक ईसी रोड पर काम कर रही हैं खराब मौसम के कारण रात में काम में दिक्कत आने के कारण अब दिन में ही काम करने का फैसला लिया गया है।
धामी ने किया 100 फीट ऊंचे ध्वज का उद्घाटन
राजपुर रोड स्थित दिलराम चौक पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 100 फीट ऊंचे ध्वज का उद्घाटन किया। दिलाराम चौक पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाये गये ध्वज स्मारक पर 100 फीट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज फहराता हुआ़ दिखाई देगा।जिसका उद्घाटन सीएम धामी द्वारा दिया गया है। धामी ने कहा कि इस चौक से सभी वीआईपी लोगों और पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। यह ध्वज स्मारक सभी नागरिकों को देश भक्ति की प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से हमें काम करने की नई ऊर्जा मिलेगी तथा उनके मार्गदर्शन में राज्य के विकास को नई ऊचाईयों तक ले जाने का अवसर मिलेगा और नये रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
निवेश का लक्ष्य समिट से पहले ही पूरा
सरकार द्वारा इस ग्लोबल इंन्वेस्टर्स समिट से पूर्व ही निवेश के लिए निर्धारित लक्ष्य 2.5 लाख करोड़ को पूरा कर लिया गया है। दो लाख करोड़ से अधिक के निवेश के एमओयू पहले ही साइन किये जा चुके है। जबकि 40000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव कल देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में एम ओ यू साइन करके किए गए। सीएम धामी का कहना है कि 40 हजार करोड़ के प्रस्ताव कम नहीं होते, और हमने जो 2.5 लाख करोड़ का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था, वह पूरा हो चुका है। यदि समिट में और निवेश प्रस्ताव आते है वह लक्ष्य से काफी अधिक हो सकते है। उन्होने कहा कि हम सिर्फ एमओयू ही साइन नहीं करा रहे है बल्कि उनकी ग्रांउडिंग पर भी हमारा जोर है।