देहरादून। आरटीआई एक्टिविस्ट के आरोप पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मैं सार्वजनिक जीवन में हूं। पिछले चार बार से विधायक और तीन बार मंत्री पद की शपथ ली है। मैं 1985 से राजनीतिक जीवन में हूं। मैंने अपने सभी चुनावों के शपथ पत्रों में अपनी आय एवं संपत्ति का संपूर्ण ब्यौरा दिया है। विपक्ष के पास कुछ कहने-करने को नहीं है, इसलिए ये लोग कुछ न कुछ करते रहते हैं यह आरोप निराधार है और मेरी छवि को खराब करने का प्रयास है।
यहां बता दें कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी काफी समय से विवादों में चल रहे हैं। चर्चित उद्यान घोटाले में भी उनकी भूमिका संदिग्ध देखी जा रही है।
तत्कालीन निदेशक डा. हरविंदर सिंह बवेजा पर उनकी छत्रछाया चर्चा का विषय है। मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है।