पटेल नगर कोतवाली ने जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी पर्पस कोआपरेटिव सोसाइटी चिटफंड कंपनी पर ठगी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में कंपनी के 3 एजेंटों को आरोपित बनाया गया जिसमें एक बंगाली डॉक्टर भी है। जो लोगों को अच्छी कमाई का झांसा देकर कंपनी में पैसे लगवाता था।
पटेल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि ब्रह्मपुरी में मैकेनिक का काम करने वाले व्यक्ति सोनपाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और कहा कि उनकी दुकान के पास एक बंगाली डॉक्टर की दुकान है जिसका नाम सूरत राय है। डॉक्टर ने वर्ष 2021 में उसे मनीष कुमार और आशीष कुमार नाम के व्यक्तियों से मिलवा और कहा कि वे तीनों जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज कोऑपरेटिव सोसाइटी कंपनी के एजेंट हैं तीनों ने उसे झांसा दिया और सोसाइटी में चिटफंड की तरह रकम जमाकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर पैसे लगाने को कहा। डॉक्टर की बातों में आकर मोहल्ले के और कई लोगों ने उनके पास मासिक किस्त के रुप में पैसे जमा कराना शुरू कर दिया।आरोप है कि जब रकम वापस करने का समय तो कंपनी की तरफ से बहानेबाजी करनी शुरू कर दी और पैसा वापस नहीं किया गया।