ऋषिकेश। विंध्यवासिनी माता मंदिर के पास भारी बरसात के दौरान चलती गाड़ी में आग लग गई।
हालांकि मौके से गुजर रहे गंगानगर निवासी भूपेंद्र बिष्ट और रंजीत यादव ने अपनी जान पर खेलकर चालक सहित दो यात्रियों की जान बचाई है।
उनकी इस हिम्मत की स्थानीय जनता तारीफ कर रही है।