हेमकुंड साहिब की यात्रा इस वर्ष 20 मई से शुरू होने जा रही है। प्रशासन ने पूरी तैयारी कमर कस ली है। डीएम चमोली हिमांशु खुराना ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से पूरे यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर लिया गया है। इस दौरान जो भी कमी पाई गई कमियों के लिए संबंधित अधिकारियों को यात्रा से पहले सभी व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं।
हेमकुंड साहिब यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल एसडीआरएफ की टीम के साथ हेमकुंड साहिब पहुंचे। जिलाधिकारी ने हेमकुंड साहिब के 18 किलोमीटर पैदल यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को यात्रा शुरू होने से पहले व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी व एसपी शुक्रवार को रात्री प्रवास के लिए घांघरिया पहुंचे । शनिवार को सुबह वे हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुए। जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर रेलिंग, पार्किंग, मोड़ सुधारीकरण, एप्रोच मार्ग, पुल, घोड़ा पड़ाव, रेन शेल्टर, यात्री शेड, रेस्क्यू हेलिपेड सहित बिजली, पानी, शौचालय, स्वास्थ्य, सफाई से संबंधित यात्रा से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा व्यवस्थाओं को सुचारू किया जाए।
यात्रा मार्ग पर जगह-जगह किलोमीटर, हेक्टोमीटर स्टोन और साइन बोर्ड लगाए जाएं। डीएम ने कहा कि यात्रा मार्ग पर घोड़े खच्चरों के लिए गरम पानी की व्यवस्था की जाए। पुलिस विभाग को यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, गोविंदघाट गुरुद्वारा के वरिष्ठ प्रबंधक और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।हेमकुंड साहिब यात्रा के 18 किलोमीटर पैदल मार्ग पर 84 मोड़ तीर्थयात्रियों के लिए परेशानी का सबब बने रहते हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से 54 मोड़ों का सुधारीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अन्य मोड़ों पर कार्य गतिमान है।