उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” को साकार करने में जुटी देहरादून पुलिस ने नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है।
SSP अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नशे के सौदागरों की धरपकड़ के साथ-साथ उनकी हिस्ट्रीशीट खोलते हुए कानूनी घेराबंदी का काम भी तेज कर दिया है।
इसी के चलते देहरादून पुलिस ने शहर से देहात तक तबाड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 60 ग्राम हीरोइन के साथ शाहरुख-फुरकान की जोड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। 35.93 ग्राम स्मैक, 480 ग्राम चरस, 06 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ पांच धंधेबाजों को भी धर दबोचा है। इनमें से एक हिस्ट्रीशीटर व एक महिला भी शामिल है।
बरामद किए गए नशीले पदार्थो की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 12 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के सौदागरों और उनके पैडलरों में हड़कंप मच गई है। बताया जा रहा है कि कई पैडलर अंडरग्राउंड हो गए हैं। पुलिस पैडलरों के साथ ही उनके आकाओं की कुंडली भी खंगाल रही है।SSP अजय सिंह ने दो-टूक शब्दों में कहा है कि देवभूमि में नशे के सौदागरों के लिए एक ही सुरक्षित ठिकाना है और वो है जेल। नशे के खिलाफ कार्रवाई करने वाली पुलिस टीमों को SSP ने उनकी सफलता के लिए शाबाशी भी दी है।