शासन प्रशासन द्वारा आए दिन लोगों को साइबर ठगों के चंगुल से बचने के लिए निरंतर आगाह किया जाता रहा है। फिर भी ज्यादा पैसा कमाने की होड़ में आदमी इतना अंधा हो गया है कि इन चेतावनियों पर ध्यान नहीं देता है। इसका ताजा उदाहरण हरिद्वार जिले की रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है। जहां एक महिला से साइबर ठगों द्वारा 6 लाख से अधिक रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। साइबर ठगों के जाल में फंसकर महिला अपने 6 लाख 81 हजार रुपए से हाथ धो बैठी है। पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की,जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल लाइन निवासी मेघा त्यागी पत्नी समीर त्यागी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले उनके व्हाट्सएप नंबर पर दो अलग-अलग नंबरों से मैसेज आए थे जिनमें बताया गया था कि उन्हें एक व्यापार में ऑनलाइन निवेश करके पैसा कमाना है को कुछ पैसा ऑनलाइन निवेश करना होगा, जिससे आपको इसका लाभ भी ऑनलाइन ही मिलता रहेगा। महिला द्वारा बताया गया कि उसे इस निवेश पर कुछ लाभ भी प्राप्त हुआ है, परंतु इसके बाद महिला को अधिक लाभ के लालच देकर उससे 6 लाख 81 हजार रुपए की रकम 18 अगस्त को यूपीआई के माध्यम साइबर ठगों ने खाते में ट्रांसफर करवा ली। इसके बाद महिला को कोई लाभ का कोई पैसा नहीं मिला और न ही कोई जवाब आया। तब महिला को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ। जिसके बाद महिला ने पुलिस को इस मामले की जानकारी देते हुए तहरीर के साथ ही खातों में ट्रांसफर किए गए पैसों के प्रमाण भी दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।