राजधानी देहरादून में जमीनों में हो रहे फर्जीवाडे रुकने का नाम भी नहीं ले रहे हैं, और सरकार भी इसमें कुछ करने में अक्षम सी नजर आ रही है। ताजा मामला सब रजिस्टर कार्यालय में एक फर्जी भू स्वामी को खड़ा करके भूखंड बेचने का है। बताया जा रहा है कि एक भूमाफिया ने जमीन बेचने के लिए असली भूस्वामी को खड़ा ना करके उसकी जगह फर्जी आदमी को खड़ा करके जमीन बेच दी है। जमीन के असली मालिक की शिकायत पर पुलिस ने 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजपुर रोड सीपीसी टंडन मार्ग निवासी आजाना ने SSP/DIG दिलीप सिंह कुंवर को शिकायत करते हुए अजय आनंद ने कहा कि उनके और उनकी पत्नी रचना आनंद के नाम पर एक भूखंड राजपूत क्षेत्र में है। जिस पर वह वर्षों से काबिज हैं,परंतु 19 अगस्त 2023 को जब अपने भूखंड पर गए तो दीपक सिंह, अभिषेक कोठारी व गौरव पंडित उनको वहां मिले और कहा कि वह जमीन उन्होंने मिंटू कुमार से खरीद ली है। जब उन्होंने बताया कि जमीन के मालिक वह है और उन्होंने किसी को जमीन नहीं भेजी है। तो उन लोगों ने कहा कि रजिस्टर कार्यालय में पेश होकर भू स्वामी अजय आनंद और रचना आनंद ने रजिस्ट्री हमारे पक्ष में की है।
सब रजिस्टार कार्यालय जाकर जब दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि फर्जी विजय आनंद और रचना आनंद ने मिंटू कुमार के द्वारा मनीष कुमार निवासी दून बिहार जाखन और अखलाक अहमद निवासी भगवंतपुर के साथ मिलकर फर्जी पावर अटॉर्नी तैयार करके जमीन की रजिस्ट्री बनाकर अभिषेक कोठारी,दीपक सिंह और गौरव पुंडीर के नाम कर दी है।
फर्जी रजिस्ट्री में विक्रांत पुरी निवासी पटेल नगर और सिद्धार्थ अरोरा निवासी आनंद चौक देहरादून को गवाह बनाया गया है।
इन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया
राजपुर थाना अध्यक्ष जितेंद्र चौहान द्वारा बताया गया कि तहरीर के आधार पर फर्जी रजिस्ट्री करने वाले अजय आनंद, रचना आनंद, मिंटू कुमार, निवासी चकराता रोड, किशन नगर मनीष कुमार निवासी दून विहार,अखलाक अहमद निवासी भगवंतपुर,दीपक सिंह, गौरव, अभिषेक कोठारी, सिद्धार्थ अरोरा और विक्रांत पुरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है