गैरसैण में विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेसी विधायकों का हंगामा जारी रहा। विपक्ष के विधायकों ने मंगलवार को सदन में ही रात गुजारने के बाद सुबह ही बिस्तर उठाए। बुधवार 11 बजे जब सत्र शुरू हुआ तो कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर तमाम आरोप जड़ते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जिससे सत्र को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
जब सत्र दोबारा शुरू हुआ तो कांग्रेस विधायकों ने विभिन्न प्रश्नों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी में शामिल होते हुए निर्दलीय विधायक संजय डोभाल भी वेल में जा पहुंचे।
हालांकि, हंगामे के बीच ही अनुपूरक विनियोग विधेयक के साथ ही सभी विधेयक पारित कर दिए गए। इसके बाद सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
विरोध में कांग्रेस विधायक सदन के बाहर सीढ़ियों पर जा बैठे और सरकार पर आरोप जड़े जाने लगे। वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और चकराता के विधायक प्रीतम सिंह ने विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि जब समिति के निर्णय एकतरफा ही लिए जाने हैं तो उनका इसमें बने रहने का कोई औचित्य नहीं है।